Sunday, March 16, 2025
लातेहार

सामाजिक अंकेक्षण को लेकर जिलास्तरीय मनरेगा जनसुनवाई में 30 मामलों पर हुई चर्चा, लगाया जुर्माना

MNREGA social audit

लातेहार : मनरेगा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं वित्तीय वर्ष 2020-21 में संपन्न सामाजिक अंकेक्षण का समाहरणालय के बेसमेंट में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिलास्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।

जिलास्तरीय जनसुनवाई का विधिवत उद्घाटन उपायुक्त अबु इमरान, उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा, ज्यादेंज एवं जेम्स हेरेंज के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

जिलास्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण से मनरेगा कार्य में पारदर्शिता आती है। उन्होंने कहा कि जिस उदेश्य से मनरेगा के तहत योजनाऐं संचालित की जा रही है उस उदेश्य की पूर्ति सामाजिक अंकेक्षण करता है।

जिलास्तरीय जनसुनवाई में ज्यूरी के समक्ष सामाजिक अंकेक्षण के डीआरपी प्रवीण कर्ण ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल तीस मामले रखे। जिस पर जूरी के द्वारा प्रखंडवार बारी-बारी से संबंधित मुद्दो पर चर्चा की गयी एवं जुर्माना लगाया गया।

जिलास्तरीय जनसुनवाई में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

MNREGA social audit