Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
गारूलातेहार

डीसी के जनता दरबार में राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत के बाद एमओ ने की जांच

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : ज़िले के गारू प्रखंड क्षेत्र के कार्रवाई गांव में संचालित जनवितरण प्रणाली के दुकानदार शंभु राम पर राशन वितरण में गड़बड़ी से संबंधित लिखित शिकायत कार्डधारकों ने विगत दिनों पूर्व उपायुक्त के जनता दरबार के माध्यम से थी। जिसके बाद पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ सह एमओ शंभु राम ने दलदलिया गांव पहुँच पूरे मामले की जांच की।

आपको बता दे कि उपायुक्त के जनता दरबार मे दिए लिखित शिकायत में दलदलिया गांव के ही कार्डधारियों का नाम शामिल था। मामले की जांच करने पहुचे एमओ शंभु राम ने शिकायतकर्ताओं से सिलसिले वार तरीके से पूछताछ की। जांच में यह पाया गया कि सरकार के द्वारा तय राशन ही कार्डधारियों को डीलर के द्वारा वितरण किया जा रहा है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस संबंध में एमओ शंभु राम ने बताया कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की गयी है। लेकिन राशन वितरण में अनियमितता को लेकर किसी भी कार्डधारियों के द्वारा शिकायत नही मिली है। उन्होंने आगे बताया कि गांव के ही एक शख्स ने कई ग्रामीणों से गांव में सड़क निर्माण करवाने के नाम पर हस्ताक्षर करवाकर उपायुक्त के जनता दरबार मे सौप दिया था। खुद इस बात को आवेदक ने कबूल किया है।

उन्होंने कहा इस मामले में राशन वितरण से संबंधित गड़बड़ी का कोई मामला सामने नही आया है। अगर गरीबी के हक पर कोई भी जन वितरण प्रणाली का संचालक सेंधमारी करता है तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। एमओ के जांच के दौरान डीलर शंभु राम समेत दर्जनों की संख्या में कार्डधारी मौजूद थे।