Saturday, December 14, 2024
बरवाडीहलातेहार

महाशिवरात्रि पर बरवाडीह पहाड़ी मंदिर सहित अन्य शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, देर शाम निकलेगी शिव की बारात

शशि शेखर/बरवाडीह

विधायक ने पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के लोगों के खुशहाली की कामना

लातेहार : बरवाडीह प्रखंड में मंगलवार को महाशिवरात्रि का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया गया। प्रखंड मुख्यालय के प्रसिद्ध प्राचीन पहाड़ी शिव मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना करने को लेकर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा।

इस दौरान पूजा अर्चना करने को लेकर प्रखंड के साथ-साथ पड़ोसी जिले पलामू और गढ़वा से भी श्रद्धालु सड़क और रेल मार्ग से पहुंचे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति के द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए थे।

श्रद्धालु पहाड़ी मंदिर अंतर्गत शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद लगभग 600 सीढ़ियां चढ़कर हनुमान मंदिर औऱ लगभग 800 सीढ़ियों को तय कर माँ काली के मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद अंत में पहाड़ी मंदिर की तराई में बसे दुरजागिन मंदिर में भी पूजा अर्चना करते देखे गए। वहीं प्रखंड के पहाड़ी मंदिर से देर शाम शिव जी की बारात निकाली जाएगी।

अखंड कीर्तन का हुआ आयोजन, विधायक हुए शामिल

महाशिवरात्रि को लेकर प्राचीन पहाड़ी मंदिर पूजा समिति के द्वारा 24 घंटे के अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया जहां श्रद्धालु ने कीर्तन मंडली के साथ मिलकर अखंड किया। वही स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह और उनके करीबी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविंद्र राम भी अखंड कीर्तन में शामिल हुए।

इस दौरान विधायक ने मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की और क्षेत्र के लोगों के खुशहाली की कामना की। वहीं प्रखंड के पुरानी बस्ती स्थित बाबा विश्वनाथ दरबार में प्रधान सेवक रवि सिंह के नेतृत्व में अखंड कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पॉकेटमार रहे सक्रिय

महाशिवरात्रि को लेकर कई श्रद्धालु प्रखंड के साथ-साथ दूसरे प्रखंडों से भी पहाड़ी मंदिर पूजा अर्चना करने पहुंचे। हालांकि पहाड़ी मंदिर समिति के द्वारा विधि व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। लेकिन पॉकेटमारों ने व्यवस्था में खलल डालने का काम किया। जहां लगभग आधे दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की पर्स व मोबाइल चोरी की घटना हुई। कई श्रद्धालुओं के झोला और बैग भी गायब कर दिए गए। एक पीड़ित श्रद्धालु के अनुसार झूले में ब्लेड मारकर उसके पर्स और मोबाइल की चोरी कर ले गए और यह वारदात एक महिला पॉकेट मार के द्वारा की गयी। जिस की जानकारी मिलने के बाद मंदिर समिति के द्वारा कई बार अनाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क किया गया।

महाप्रसाद का भी हुआ वितरण

महाशिवरात्रि को लेकर पहाड़ी मंदिर में पूजा समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान विधायक रामचंद्र सिंह के साथ साथ सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत कुमार राजू, नमो ऐप के लोकसभा संयोजक दिलीप सिंह यादव, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी और शिक्षक नंददेव राम समेत कई सम्मानित लोगों के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।