Breaking :
||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन
Friday, March 29, 2024
बालूमाथलातेहार

पलामू आयुक्त ने किया बालूमाथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण, रामनवमी में विधि व्यवस्था पर भी चर्चा

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : शुक्रवार को पलामू प्रमंडल आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने बालूमाथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा, आईटीडीए निदेशक बिंदेश्वरी ततमा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बंधन लॉन्ग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान उपरोक्त पदाधिकारियों ने बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला, अंचलाधिकारी आफताब आलम के साथ कार्यालय परिसर में बैठक की और क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं के साथ विधि व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त किया।

बैठक के दौरान आयुक्त जटाशंकर चौधरी चल रही विकास योजनाओं में पारदर्शिता लाते हुए सभी योजनाओं को समय पूरा करने की बात कही।

वही पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने बालूमाथ प्रखंड सह अंचल क्षेत्र में रामनावमी त्योहार के दौरान किसी तरह की विधि व्यवस्था की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर बालूमाथ प्रखंड और अंचल के कई कर्मी के साथ-साथ पदाधिकारी मौजूद रहे।

Palamu commissioner