Saturday, February 15, 2025
लातेहार

लातेहार व मनिका में ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने बिहार से पकड़ा

Latehar Manika Cyber Crime

लातेहार : जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में विक्की कुमार पिता तनिक राम (कबीरपुर, शेखपुरा, बिहार) व आशीष कुमार (नालंदा, बिहार) का नाम शामिल है। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के सरोज तेलरा नाम की महिला से अज्ञात साइबर अपराधियों ने स्नैपडील ऑनलाइन शॉपिंग में टाटा नेक्सा गाड़ी इनाम में देने के नाम पर ढाई लाख रुपए ठगी की थी।

इसी तरह मनिका थाना क्षेत्र के निशांत चौबे से एसबीआई का सीएसपी लगाने के नाम पर तीस हजार रुपये की धोखाधड़ी की गयी थी।

ठगी के शिकार दोनों पीड़ितों ने इस मामले की शिकायत थाने में की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के क्रम में मामले में शामिल दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना के आधार पर सदर थाना कांड में शामिल आरोपी बिक्की कुमार को शेखपुरा से जबकि मनिका थाना कांड में शामिल आरोपी आशीष कुमार को नालंदा जिला से गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।

छापामारी में पुलिस अवर निरीक्षक देवानंद कुमार और साइबर शाखा के कर्मी शामिल थे।

Latehar Manika Cyber Crime