Monday, December 9, 2024
बालूमाथलातेहार

प्रशांत प्रसाद बने बालूमाथ के नये थाना प्रभारी, उग्रवाद व अवैध कारोबार पर अंकुश लगाना बताया पहली प्राथमिकता

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार जिला पुलिस कप्तान अंजनी अंजन के आदेशानुसार बालूमाथ के नए थानेदार प्रशांत प्रसाद को बनाया गया है। जिन्होंने आज बालूमाथ के निवर्तमान थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो से बालूमाथ थाना का प्रभार लेते हुए योगदान दिया।

इस दौरान बालूमाथ थाना के निवर्तमान थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने नए थानेदार का बुके देकर स्वागत किया और बधाई दी।

नये थानेदार प्रशांत प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपराध, उग्रवाद नियंत्रण के साथ-साथ अवैध कारोबार पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। श्री प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र के सभी समस्याओं का समाधान कानूनी व आपसी समन्वय स्थापित कर किया जाएगा।

इस अवसर पर बालूमाथ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक धीरज कुमार सिंह, दुतीकृष्ण महतो, नीतीश कुमार, रवि कुमार, कैलाश बाड़ा, प्रेम कुमार निषाद समेत थाना के कई पुलिसकर्मी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Balumath News