बालूमाथ: खैराही गांव में निकला अजगर सांप, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू पंचायत अंतर्गत खैराही गांव में एक ग्रामीण की खेत में एक अजगर सांप निकला। जिसे देखने के लिए लोग काफी संख्या में पहुंचे और ग्रामीणों ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
अजगर सांप खैराही गांव निवासी राजेश उरांव के खेत के पास निकला। जिसकी लंबाई करीब आठ से 10 फीट होगी। जिसे ग्रामीणों ने खेत में काम करने के दौरान देखा और इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
इसके बाद ग्रामीणों ने इसे रेस्क्यू कर पास के जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान ग्रामीण राजेश उरांव, जलाल उरांव, विष्णु उरांव, सुरेंद्र उरांव समेत कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभायी।