दो दशक बाद फिर से गुलज़ार होगा बरवाडीह का रेलवे स्कूल,
kendriya vidyalaya barwadih
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : दो दशकों से वीरान पड़े बरवाडीह का रेलवे स्कूल एक बार फिर से गुलज़ार होने जा रहा है। स्थानीय सांसद सुनील सिंह की सार्थक पहल के बाद इस सत्र में केंद्रीय विद्यालय की शुरुआत अस्थाई रूप से करने की तैयारी शुरू हो चुकी है।
वर्ष 2017-18 में रेलवे के द्वारा बरवाडीह में केंद्रीय विद्यालय खोलने को लेकर प्रस्ताव भेज ऒर विद्यालय के लिए भूमि चिन्हित कर के प्रस्ताव केंद्रीय विद्यालय संगठन को दिया गया था। जिसके बाद स्थानीय सांसद सुनील सिंह के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हो इसको लेकर लगातार प्रयास करने का काम किया जा रहा था।
तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर के साथ-साथ रमेश पोखरियाल से से मुलाकात कर स्वीकृति दिलाने के साथ-साथ विद्यालय जल्द से जल्द अस्थाई रूप से भी शुरू कराने की मांग की जा रही थी। जिस पर विभाग के द्वारा सार्थक पहल करते हुए विद्यालय खोलने को लेकर चिन्हित भूमि के साथ साथ अस्थाई संचालन को लेकर भवन की जांच टीम गठित कर करायी गई।
साथ ही सहायक मंडल अभियंता से विद्यालय के अस्थाई भवन में संचालन को लेकर सुरक्षा प्रमाण पत्र की भी मांग की गई थी ।जिसको लेकर पूरी रिपोर्ट शनिवार को रेलवे के द्वारा केंद्रीय विद्यालय संगठन कि रांची जोन के आयुक्त भेज दी गई है। जिसके बाद अब रेल क्षेत्र तत्काल रेलवे स्कूल के पुराने भवन में अस्थाई रूप से इस सत्र में विद्यालय का संचालन होने का रास्ता लगभग लगभग साफ हो चुका है जिस की औपचारिक घोषणा जल्दी होगी।
क्या कहते हैं सांसद सुनील कुमार सिंह
बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के रेलवे स्कूल में जल्द से जल्द अस्थाई रूप से केंद्रीय विद्यालय का संचालन हो इसको लेकर केंद्रीय विद्यालय संगठन के निदेशक से सहमति प्राप्त हुई है और इस सत्र में विद्यालय में पठन-पाठन शुरू कराने को लेकर प्रक्रिया भी चल रही है। जल्दी ही प्रखंड वासियों को केंद्रीय विद्यालय के रूप में सौगात मिलेगी ।
kendriya vidyalaya barwadih
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar