रेलवे टिकट की कालाबाजारी के खिलाफ आरपीएफ ने चलाया ऑपरेशन उपलब्ध, पांच मामले दर्ज
बरवाडीह रेलवे टिकट कालाबाजारी
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : रेलवे टिकट की कालाबाजारी रोकने को लेकर बरवाडीह आरपीएफ ने ऑपरेशन उपलब्ध अभियान चलाया। यह अभियान आरपीएफ इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर के नेतृत्व में चलाया गया।
इस अभियान के तहत बरवाडीह के अलावे मनिका थाना क्षेत्र, सतबरवा थाना क्षेत्र, लातेहार थाना क्षेत्र, छिपादोहर थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में आरपीएफ के द्वारा 5 मामले दर्ज किये गए। साथ ही दर्जनों टिकट और टिकट बनाने को लेकर इस्तेमाल किए जाने वाले कंप्यूटर लैपटॉप प्रिंटर समेत कई अन्य दस्तावेज जब्त किये गए।
इसे भी पढ़ें :- हिंदू नव वर्ष के स्वागत को लेकर झंडे से पटा बरवाडीह, कल निकाली जाएगी शोभायात्रा
इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर ऑपरेशन उपलब्ध के तहत विशेष टीम बनाकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया। साथ ही टिकट की कालाबाजारी रोकने को लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें बड़े पैमाने पर सफलता प्राप्त हुई। साथ ही लोगों को जागरूक करने में भी बड़ी सफलता मिली।
उन्होंने कहा कि इस सफलता में उनके टीम के सभी अधिकारियों और जवानों का भरपूर सहयोग मिला। साथ ही उच्च अधिकारियों का मार्गदर्शन भी भरपूर प्राप्त हुआ।
इस अभियान में इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर के अलावे सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार, आलोक पांडे, जवान आरके मीणा, प्रमोद कुमार, वेदांत समेत अन्य अधिकारी शामिल है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
बरवाडीह रेलवे टिकट कालाबाजारी