वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता ने एआरटी समेत कई डिपो का किया निरीक्षण, किया निर्देशित
barwadih railway news
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : सोमवार को धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता अभिनव राय बरवाडीह पहुँचे। उन्होंने सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता जीशान अली के नेतृत्व में फर्स्ट क्लास एआरटी का निरीक्षण किया।
साथ ही यात्रियों की विधि व्यवस्था और सुविधाओं को लेकर कई बिंदुओं पर मौजूद अधिकारी और कर्मियों से जानकारियां ली। वहीं 140 टन की क्रेन औऱ एआरएमई का निरीक्षण किया।
वही वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता अभिनव ने लोको शेड में ही बरवाडीह सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता जीशान अली, सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय सिंह वर्मा समेत अन्य अधिकारियों के साथ रेलवे की सुरक्षा और दुर्घटना रहित रेल परिचालन को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चाएं की और कई बिंदुओं को लेकर निर्देशित किया।
इस दौरान आरएचओ शेड में लक्ष्य अधिक कार्य किए जाने पर सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता जीशान अली और उनकी पूरी टीम को बधाई भी दी।
मौके पर एसएसई एके सिंह पातर, सीडब्ल्यूसी जुगनू दास, एसएसई जिंतेंद्र कुमार, फार्मासिस्ट ओमप्रकाश टिंकू, राहुल कुमार बिट्टू समेत अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
barwadih railway news
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar