Breaking :
||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट||लातेहार: चुनाव प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे SBI सहायक पर FIR दर्ज||ED ने जमीन घोटाला मामले में आरोपियों के पास से बरामद किये 1 करोड़ 25 लाख रुपये||झारखंड में हीट वेब को लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, पारा 43 डिग्री के पार||सतबरवा सड़क हादसे में मारे गये दोनों युवकों की हुई पहचान, यात्री बस की चपेट में आने से हुई थी मौत||झारखंड: रामनवमी जुलूस रोके जाने से लोगों में आक्रोश, आगजनी, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़, लाठीचार्ज||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, महिला समेत चार घायल, दो की हालत नाजुक||बड़ी खबर: 25 लाख के इनामी समेत 29 नक्सली ढेर, तीन जवान घायल||पलामू: महुआ चुनकर घर जा रही नाबालिग से भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस||झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य नज़रुल इस्लाम ने मोदी को जमीन में 400 फीट नीचे गाड़ने की दी धमकी, भाजपा प्रवक्ता ने कहा- इंडी गठबंधन के नेता पीएम मोदी के खिलाफ बड़ी घटना की रच रहे साजिश
Saturday, April 20, 2024
बरवाडीहलातेहार

डॉक्टर बनकर इंसान की सेवा करना जीवन का सबसे अहम हिस्सा : डॉ अभिषेक

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : आरोग्य भारती लातेहार के द्वारा रांची के प्रसिद्ध मीनाक्षी नेत्रालय और लीलावती डेंटल क्लिनिक के सहयोग से प्रखंड कार्यालय परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

जिसका उद्घाटन प्रसिद्ध समाजसेवी और मीनाक्षी नेत्रालय के निदेशक डॉ अभिषेक कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय, जिला परिषद सदस्य सन्तोषी शेखर, थाना प्रभारी श्री निवास सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू, विजय बहादुर समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि देश के सभी चिकित्सक सरकारी या निजी संस्थान से पढ़ाई कर चिकित्सा सेवा में आते हैं। जिसका सिर्फ एक उद्देश्य होता है मानव सेवा। इसी के तहत हम अपने व्यवसाय या फिर सरकारी सेवा के जीवन से थोड़ा हटकर मानव सेवा को लेकर बीते कई वर्षों से झारखंड के विभिन्न हिस्सों और विशेष तौर पर लातेहार जिले के आसपास के इलाकों में जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रहे हैं।

विशेष रूप से नेत्र की समस्या को लेकर भी हमारी पूरी टीम काम कर रही है। जहां जरूरतमंदों को कैंप के माध्यम से उपचार उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन्हें रांची में मीनाक्षी नेत्रालय के माध्यम से भी निशुल्क सुविधा मुहैया कराया जा रहा है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने शिविर के आयोजन की जमकर प्रशंसा करते हुए चिकित्सकों के द्वारा शुरू की गई पहल को मानव सेवा मे एक सार्थक कदम बताया। उन्होंने कहा कि आज की व्यस्तता भरे जीवन में अगर चिकित्सक समाज की सेवा करने की सोच रहे हैं। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए सभी चिकित्सक बधाई के पात्र हैं।

शिविर के दौरान नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार सिंह के साथ साथ मधुमेह थायराइड विशेषज्ञ डॉ आशुतोष सिंह, दंत रोग चिकित्सक डॉ चंदन कुमार सिंह, छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास कुमार गुप्ता औऱ डॉक्टर समीर ने लगभग 500 से अधिक लोगों का निशुल्क उपचार किया।

इस दौरान नेत्र विशेषज्ञ के द्वारा दवा का वितरण किया गया। साथ ही कई लोगों को ऑपरेशन करने की सलाह दी गयी। ऑपरेशन के लिए रांची के मीनाक्षी नेत्रालय बुलाया गया। ऑपरेशन की निशुल्क सुविधा अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मुहैया कराई जाएगी।

मौके पर अवधेश सिंह चेरो, उपेंद्र सिंह, पसस प्रवीण कुमार सिंह, मुखिया कालो देवी, झामुमो नेत्री आरती देवी, मनोज प्रसाद, राजू सिंह, सुनील कुमार सिंह, प्रिंस गुप्ता, संजीव श्रीवास्तव, जितेंद्र प्रसाद समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग और ग्रामीण मौजूद थे।