Saturday, January 18, 2025
लातेहार

लातेहार उपायुक्त ने जिलावासियों से की अपील, यूक्रेन में फंसे हुये लोगों की जानकारी करें साझा

आपकी जानकारी में लातेहार जिला के कोई व्यक्ति यदि यूक्रेन में फंसे हुये हैं तो इस बारे में जिला प्रशासन के साथ जानकारी साझा करें।

लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि यूक्रेन में लातेहार जिला की एक छात्रा के फंसे होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई। वह यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है।

उपायुक्त ने उक्त छात्रा के यूक्रेन में फंसे होने की जानकारी राज्य सरकार को अग्रसारित कर दिया है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील किया गया है कि यदि आपके कोई सगे-संबंधी यूक्रेन में फंसे हुए हैं तो इसकी जानकारी अविलम्ब जिला प्रशासन के साथ साझा करें।