Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
लातेहार

लातेहार: उपायुक्त ने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला खेल स्टेडियम में किया झंडारोहण, जिले वासियों को दी शुभकामनाएं

लातेहार : 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के मुख्य समारोह स्थल खेल स्टेडियम में उपायुक्त भोर सिंह यादव द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आज भारतवर्ष के 76 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर समारोह में उपस्थित विधायक गण, जनप्रतिनिधिगण, व्यवहार न्यायालय के पदाधिकारीगण, लातेहार जिला के प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक, सभी पदाधिकारीगण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं एवं लातेहार जिला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

आज हम भारतवासी स्वतंत्रता दिवस समारोह मना रहे हैं। इस अवसर पर हम अपने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं एवं उनके संकल्प और आकांक्षाओं को पूरा करने की शपथ लेते हैं।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने कहा कि भारत देश के स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न आजादी का अमृत महोत्सव के तहत संपूर्ण भारत वर्ष में भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान का शुभारंभ 12 मार्च 2021 से किया गया है, जो 15 अगस्त 2023 तक यह अभियान चलेगा। आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से सभी भारतीय नागरिक हर घर तिरंगा फहरा कर सच्चे देश भक्ति, एकता का प्रतीक, राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए आगे बढ़ सकते हैं।

Kidzee Ad

भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं आजादी की 75 वर्ष पूरे होने का धूमधाम से मनाया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव भारत की सामाजिक सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक पहचान के बारे में प्रगतिशील है, तो हम लातेहार वासी भी इस महोत्सव में सम्मिलित होकर “हर घर तिरंगा” लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

इस अवसर पर उपायुक्त ने विकास योजनाओं की उपलब्धि की विस्तृत जानकारी दी।

परेड में अव्वल रही टीमों को किया गया पुरस्कृत

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान परेड में अव्वल रही टीमों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। परेड में प्रथम सीआरपीएफ लातेहार, द्वितीय लातेहार जिला सशस्त्र बल (महिला) व तृतीय स्थान पर सहायक महिला आरक्षक रहीं। उन्हें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिले के अंतर्गत मैट्रिक व इंटरमीडिएट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कारगिल पार्क पहुंच उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने वीर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अजनी अंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा, नगर पंचायत अध्यंक्ष सीतामनी तिर्की, जिला बीस सूत्री समिति उपाध्यक्ष, जिप उपाध्यक्ष, नगर पंचायत उपाध्यक्ष समेत जनप्रतिनिधि मौजूद थे।