Friday, October 11, 2024
बालूमाथलातेहार

बालूमाथ: दुकान का ताला तोड़ कर हजारों रुपये के सामान की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ सेरेगड़ा मार्ग पर स्थित जरी चौक के समीप बीती रात नगड़ा ग्राम निवासी सोमर साव के होटल नुमा दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपए की सामान की चोरी कर ली।

चोरों द्वारा दुकान में रखे मैदा, ठंडा, अंडा, रिफाइंन तेल, सरसों तेल, कॉपी कलम आदि सामान के साथ 10 हजार नगद की चोरी की है। इस चोरी की घटना में दुकानदार को करीब 30 हजार की आर्थिक क्षति होने का अनुमान है।

इस घटना की जानकारी पीड़ित दुकानदार ने बालूमाथ थाने को दी है। जिसके आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच चोरों द्वारा ताला तोड़ने में प्रयुक्त की गई रॉड बरामद करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है।

balumath news