Saturday, December 14, 2024
मनिकालातेहार

मनिका में तीन वाहन नियम के विरुद्ध चिप्स ले जाते पकड़ाये, जब्त

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

लातेहार : जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार के नेतृत्व में रविवार को मनिका थाना के समीप वाहन चेकिंग की गयी। वाहन चेकिंग के दौरान नियम के विरुद्ध चिप्स ले जाते तीन वाहनों को पकड़ा गया। पकड़े गये वाहनों को सुरक्षा अभिरक्षा के तहत थाना को सुपूर्द कर दिया गया। 

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि अवैध खनन एवं परिवहन के रोक थाम को लेकर मनिका थाना के समीप थाना प्रभारी शुभम कुमार के साथ वाहनों की जांच की गयी। जांच के क्रम में तीन वाहनों को नियम के विरूद्ध चिप्स ले जाते पकड़ा गया। जिसमें वाहन संख्या JH03AG 8509 में चिप्स लदा था। जब चालक से कागजात की मांग की गयी तो कोई भी कागजात नहीं दिखा गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जबकि वाहन संख्या JH03AH 9442 व JH19C 9337 में ई चलान से अधिक चिप्स पाया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए वाहनों को सुरक्षा अभिरक्षा के तहत थाना को सुपूर्द कर दिया गया।

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा है कि अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।