Breaking :
||सतबरवा: त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हुई थी मनिका के अशोक राम की हत्या, प्रेमिका और कथित प्रेमी गिरफ्तार||नियोजन नीति को लेकर जमकर बवाल, विधानसभा मार्च पर निकले छात्रों पर पुलिस ने बरसायी लाठियां, दागे आंसू गैस के गोले||लातेहार: बालूमाथ में रेलवे ट्रैक से संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस||जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य समेत चार को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित||लातेहार: बालूमाथ के मंदिरों में चोरी करने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़, व्यवसायी समेत दो चोर गिरफ्तार||पलामू: TSPC के उग्रवादियों ने ईंट भट्ठे पर खड़े पांच ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: पांच लाख के इनामी TSPC सबजोनल कमांडर रोशन जी ने किया सरेंडर, पुलिस पदाधिकारियों ने किया स्वागत||लातेहार: 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर चंदन सिंह खरवार गिरफ्तार, दो इंसास रायफल, ज़िंदा गोली व लोडेड मैगजीन बरामद||लातेहार: रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट से लौट रहे तेज रफ़्तार हाइवा की चपेट में आने से पत्नी की मौत, पति घायल||झारखंड: राज्य के 57 रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधायें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- राज्य सरकार करे सहयोग तो तय समय पर पूर्ण होंगी योजनायें

बालूमाथ रेलवे कोल साइडिंग के पास से पिस्टल व देसी कट्टा के साथ दो गिरफ्तार

arrested with pistol and desi katta

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ रेलवे कोल साइडिंग के पास छापामारी कर एक पिस्टल और देसी कट्टा के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी देते हुए बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में थाना क्षेत्र के पकरी ग्राम अंतर्गत बसरिया टोला निवासी करमा उरांव का पुत्र सूरज उराव उर्फ रिंकू एवं हेरहंज थाना क्षेत्र के बिजरा ग्राम निवासी संतोष लोहरा का पुत्र अनिल लोहरा शामिल है।

दोनों गिरफ्तार अपराधियों के पास से 7.65mm की पिस्टल दो एवं देसी कट्टा की एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

थाना प्रभारी के अनुसार गिरफ्तार अनिल लोहरा का अपराधिक इतिहास रहा है और इसके पूर्व अलग-अलग कांडों में वह दो बार जेल जा चुका है। इस संबंध में भारतीय दंड विधान की धारा 385, 87, 25/ 1i B A के तहत बालूमाथ थाना कांड संख्या 26/2022 दर्ज किया गया है।

इस छापामारी अभियान में थाना प्रभारी के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *