Sunday, April 20, 2025
बालूमाथलातेहार

बालूमाथ: बाइक दुर्घटना में दो घायल, बच्चे को बचाने के दौरान हुआ हादसा

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ बालू मार्ग पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के पालही गांव के पास बुधवार की दोपहर हुई बाइक दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये। घायलों में लातेहार जिला मुख्यालय निवासी देवेंद्र शुक्ला का पुत्र योगेंद्र शुक्ला और चंद्रिका प्रसाद का पुत्र अनंत कुमार शामिल हैं।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसका इलाज डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने किया। इस बाइक हादसे में दोनों लोगों के सिर, पैर और हाथ में कई जगह चोटें आई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक से लातेहार से बालूमाथ आ रहे थे। तभी एक बच्चा अचानक सड़क पर दौड़ गया जिसे बचाने के क्रम में यह हादसा हो गया।