बरवाडीह: दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो घायल
barwadih latehar accident news
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत कुटमु चौक के समीप दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। घायलों में तेजू परहिया और कीरानी परहिया शामिल है। दोनों हेहेगड़ा नावाडीह के निवासी बताए जा रहे हैं।
इस दुर्घटना की सूचना मिलने के साथ ही बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी के द्वारा दोनों घायलों को बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डाल्टेनगंज रेफर कर दिया गया।
बता दें कि बरवाडीह-मेदनीनगर और मेदिनीनगर-महुआदंड मार्ग पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। हादसों को कम करने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीजन 2021 की शुरुआत से लेकर 2022 तक कई सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें सैकड़ों लोग घायल हुए हैं और कई की मौत हुई है।
barwadih latehar accident news
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar