Tuesday, February 11, 2025
बालूमाथलातेहार

अज्ञात बदमाशों ने झोपड़ी नुमा दो दुकानों में लगाई आग, सामान समेत दुकान जलकर खाक

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयाटाड़ स्थित झोपड़ी नुमा दो दुकानों में अज्ञात बदमाशों द्वारा आग लगा दी गई। जिस कारण दुकान में रखे हजारों रुपए के सामान के साथ साथ दुकान जलकर खाक हो गई।

इस घटना में दुकानदार को हजारों रुपए की क्षति बताई जा रही है। उक्त दुकान विक्की सोनी और बलराम यादव का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात दोनों ही दुकानदारों ने अपने-अपने दुकान बंद कर घर गए और सुबह आकर देखा तो दुकान पूरी तरह से जल चुकी थी। आग किसने लगाई और किस कारण से लगाई यह पता नहीं चल पाया है

फिलहाल दुकान में आग लगने के कारण दोनों ही दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है और परिजनों में मायूसी छा गई है। दोनों ही दुकानदारों द्वारा नजदीक के 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित पुलिस पिकेट को इसकी जानकारी दी गई है। जिसके आधार पर पुलिस पिकेट प्रभारी के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है

Balumath News