चंदवा: ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत, पहचान कराने में जुटी पुलिस
लातेहार : टोरी-रांची-लोहरदगा रेलखंड अंतर्गत चंदवा थाना क्षेत्र के बोदा हॉल्ट के पोल संख्या 522/16 के पास ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत हो गयी।
घटना की जानकारी मिलने बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में चंदवा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई है और उसकी पहचान कराने का हर संभव प्रयास कर रही है।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक महिला को दो-तीन पूर्व लुकुइया मोड़ के आसपास देखा गया था और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी. कुछ पूछने पर वह स्थानीय कुड़ुख भाषा में ही बोली, जिससे लोग उसकी बातों को समझ नहीं पा रहे थे।
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि बोदा हाल्ट के पोल संख्या 522/16 के पास अज्ञात महिला के शव होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद शव को थाने लाया गया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आम जनता को महिला की पहचान करने में पुलिस प्रशासन की मदद करे।