Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
लातेहार

सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन ही याद आती हैं महिलायें- आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका

Latehar

संजय राम/बारियातू

लातेहार : बारियातू प्रखंड मुख्यालय के पिंडाटोला सामुदायिक भवन में एवं टोटी पंचायत सचिवालय परिसर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बारियातू और टोटी आजीविका संकुल संसाधन द्वारा जेएसएलपीएस के तत्वधान में सामारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन पिंडाटोला में आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका विमला कुमारी, कामनी कुमारी व राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि रीगन कुमार व टोंटी में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक इसीडोर तिग्गा, पंचायत के मुखिया राजेंद्र उरांव, बीपीएम सुनील कुमार, समाजसेवी धनेश्वर उरांव व राजू रामवृक्ष लोहरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि महिलाओं के सहयोग के विना कोई कार्य सफल नही हो सकता।

आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका कामिनी ने कहा कि महिलाओं को सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन ही नही याद करना चाहिए। बल्कि सभी समय महिलाओं को समाज मे सम्मान के साथ साथ बराबरी का हक मिलना चाहिए।

वहीं विमला ने कहा कि जेएसएलपीएस के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाया जा रहा है। जो बहुत ही सराहनीय है।

टोंटी में शाखा प्रबंधक तिग्गा ने कहा कि आप सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए समूह बनाया गया है। उसे सशक्त करते हुए बैंक के माध्यम से जितना संभव होगा वह आप सबों को मदद की जाएगी। महिला के बिना घर से लेकर गांव पंचायत प्रखंड जिला से राज्य देश देश का परिवर्तन संभव नहीं है। इसलिए महिलाओं को आगे बढ़ना अनिवार्य है जिसके लिए शिक्षा अनिवार्य है।

इधर टोंटी में सीएलएफ कार्यालय का उद्घाटन पंचायत मुखिया राजेंद्र उरांव और समाजसेवी धनेश्वर उरांव ने फीता काटकर किया।

वहीं बेहतर कार्य करने वाले सीएलएफ अध्यक्ष राधा देवी संयोजक अमिता लोहरा, कैडर खुशीलता देवी, माया देवी, किरण देवी, चांदनी देवी, गीता देवी, मंजू देवी बारियातू क्लस्टर की अध्यक्ष भगिया देवी, सरोज देवी,सीता देवी, सुमित्रा देवी सहित अन्य समूहों को उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर मुख्य अतिथियों ने सम्मानित भी किया।

सामारोह को सफल बनाने में सीसी अशेश्वर प्रजापति, मनीष गुप्ता, भोला यादव सहित समूह की कई महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Latehar


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *