Breaking :
||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन||नाबालिग लड़की को घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार||सनकी प्रेमी ने लड़की के छोटे भाई की कर दी हत्या, गिरफ्तार||पलामू: होली मिलन समारोह में चाकूबाजी, दो सगे भाई घायल, बाप-बेटे समेत तीन गिरफ्तार||पलामू में अपराधी बेलगाम, दिनदहाड़े दो की गोली मारकर हत्या, पिछले 48 घंटे में 5 हत्यायें||पलामू: आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार||हत्या की योजना बनाते रिम्स से फरार कैदी राजा सिंह समेत दो अपराधी गिरफ्तार||पलामू: नशीली टेबलेट, सिरप और गांजा के साथ दंपत्ति गिरफ्तार||पलामू: दो तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में दो भाइयों की दर्दनाक मौत||पलामू में 50 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
Thursday, March 28, 2024
दक्षिणी छोटानागपुरलोहरदगा

लोहरदगा: घर में घुसकर नकाबपोश अपराधी ने भाजपा नेता को मारी गोली, मौत

लोहरदगा : जिले के कुडू थाना अंतर्गत जीमा-चटकपुर गांव में भाजपा नेता रतनू महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना रविवार देर रात लगभग दो बजे की बताई जा रही है। घटना की पुष्टि एसडीपीओ बीएन सिंह ने की है। इस मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है कि जीमा-चटकपुर गांव निवासी बिछुआ महतो के पुत्र व भाजपा संगठन के चटकपुर बूथ अध्यक्ष रत्नु महतो (53 वर्ष) अपने घर के बरामदे में घर के बच्चे के साथ सो रहे थे। एक बेटा वहां पढ़ रहा था। घर में दूसरा बेटा-बेटी, दामाद, बहू, पत्नी समेत सभी सदस्य मौजूद थे। घर का दरवाजा खुला था, इसी दौरान एक नकाबपोश व्यक्ति घर में घुस गया और रत्नु महतो के माथे में गोली मार दी। गोलियों की आवाज सुनकर बेटे समेत घर के अन्य सदस्य उठ गए। नकाबपोश युवक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा।

इसे भी पढ़ें :- पलामू: तरहसी में नाबालिक के साथ गैंग रेप, चार लोगों ने बनाया हवस का शिकार

घटना के बाद परिजनों ने कुडू थाने को सूचना दी। आनन-फानन में रतनू को इलाज के लिए कुडू अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स भेजा गया। बीच रास्ते में ही मांडर के आसपास उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक़ रत्नू के परिवार के कुछ लोगों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, साथ ही दूध संग्रहण केंद्र को लेकर ग्रामीणों से विवाद भी चल रहा था। इस घटना से पहले भी रतनू को मारने का असफल प्रयास किया गया था। साथ ही रतनू के बेटे को कुएं में धकेल कर मारने की कोशिश की गई।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

मामले में कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव का कहना है कि पुलिस संदेह के आधार पर 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस पूरे मामले में जमीन विवाद का मामला सामने आया है। परिजनों से बात करने के बाद पुलिस जांच के साथ आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा और हत्यारा सलाखों के पीछे होगा।