Breaking :
||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रही कार पेड़ से टकरायी, पति की मौत, पत्नी और पोते की हालत नाजुक||लातेहार: सिरफिरे युवक ने दो महिलाओं समेत पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, गिरफ्तार||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट||लातेहार: चुनाव प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे SBI सहायक पर FIR दर्ज||ED ने जमीन घोटाला मामले में आरोपियों के पास से बरामद किये 1 करोड़ 25 लाख रुपये
Wednesday, April 24, 2024
लोहरदगा

लोहरदगा: प्रेम प्रसंग में एक समुदाय ने दूसरे समुदाय के युवक को बेरहमी से पीटा, स्थिति तनावपूर्ण

लोहरदगा : कुडू थाना क्षेत्र के फूलसुरी गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में शुक्रवार को एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। साथ ही आपसी सौहार्द बिगड़ने की भी संभावना थी।

ग्रामीणों से मामले की जानकारी थाना प्रभारी अभिनव कुमार को मिली। सूचना मिलते ही वे तुरंत पुलिस बल के साथ फूलसुरी गांव पहुंचे और मामले को शांत कराया। साथ ही पिटाई कर रहे युवक को इलाज के लिए कुडू अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के बाद युवक की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने युवक को रिम्स रेफर कर दिया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

बाद में डीसी बाघमारे के निर्देश पर एसडीओ अरविंद कुमार लाल, इंस्पेक्टर मंटू कुमार, बीडीओ मनोरंजन कुमार और सीओ प्रवीण कुमार सिंह गांव फुलसुरी पहुंचे। जहां ग्रामीणों से मिलकर मामला शांत कराया। फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

मामले को लेकर पूछताछ में दूसरे समुदाय के लोगों ने एसडीओ को बताया कि मेरी बेटी सामान लाने जा रही थी। इसी दौरान गांव के युवक सामान उठाने के बहाने घर के अंदर ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया।

उधर, घायल युवक के परिजनों ने लिखित आवेदन देकर पुलिस को बताया कि युवक अपने घर के पास कुम्बा बाड़ी में स्नान कर रहा था। इसी बीच गांव के करीब एक दर्जन लोग आ गए और मेरे बेटे को ले गए। इसी दौरान रस्सी से बांधकर दोनों ने जोर-जोर से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान गांव के कुछ लोग और एक गर्भवती महिला उसे बचाने गए। जिसके साथ भी मारपीट की गई।