Breaking :
||लातेहार: थर्ड रेल लाइन निर्माण स्थल पर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, रेलवे पुल निर्माण में लगे पोकलेन, हाइवा और कार को फूंका, देखें तस्वीरें||लातेहार: चंदवा में डीलर से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने पहुंचे दो अपराधी हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार||झारखंड हाई कोर्ट में कल 11 बजे के बाद नहीं होंगे न्यायिक कार्य||झारखंड में 30 सितंबर तक होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी, वज्रपात से सावधान रहने की अपील||साइबर क्राइम के टॉप 10 जिलों में झारखंड के चार जिले, रांची, लातेहार समेत ये जिले साइबर क्राइम के हब||भाजपा ने हेमंत सोरेन पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- मुख्यमंत्री ने जानबूझकर हाईकोर्ट में दायर याचिका में छोड़ी खामी||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा
Tuesday, September 26, 2023
देश-विदेश

इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्ज करते समय हुए विस्फोट से पिता और पुत्री की मौत

तमिल नाडु के वेल्लोर में शनिवार को इलेक्ट्रिक स्कूटी में हुए विस्फोट से एक पिता और उसकी बेटी की मौत हो गई। विस्फोट तब हुआ जब दोनों अपने घर में स्कूटी की बैटरी चार्ज कर रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान दुरई वर्मा के रूप में हुई, जो 49 वर्षीय फोटोग्राफर थे और उनकी बेटी मोहना प्रीति, एक सरकारी स्कूल की छात्रा थी।

पिता दुरई वर्मा ने दो दिन पहले ही तिरुवनमलाई में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदा था। शनिवार को बैटरी डाउन होने पर उसने बेटी मोहना प्रीति के साथ अपने घर पर स्कूटर चार्ज करने की कोशिश की।

कुछ देर बैटरी चार्ज करने के बाद दोनों एक बार फिर स्कूटर देखने पहुंचे। अचानक स्कूटर की बैटरी फट गई और स्कूटर से आग तुरंत ही वहीँ लगे हुए दो अन्य वाहनों में फैल गई। पास खड़े पिता और पुत्री ने आग को बुझाने का प्रयास किया, पर विफल रहे। इसके बाद उन दोनों ने आग से बचने के लिए खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। फिर भी आग पूरे घर में फैल गई और कुछ ही मिनटों में दम घुटने से दोनों की मौत हो गई।

पड़ोसी आग बुझाने के लिए आये लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका, इसलिए उन्होंने मदद के लिए फायर ब्रिगेड को फोन किया। आनन-फानन में कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

दोनों के शव को पुलिस ने बरामद कर तिरुवन्नामलाई सरकारी अस्पताल भेज दिया।

पुलिस को आशंका है कि संभवत: बैटरी अधिक चार्ज होने के कारण विस्फोट हुआ होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *