घरेलू एलपीजी सिलेंडर आज से 50 रुपये हुआ महंगा
LPG Cylinder Price latest
22 मार्च से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 949.5 रुपये हो चुकी है. पहले यह 899.50 रुपये में लोगों को मिलती थी. कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत पर नजर डालें तो यहां 6 अक्टूबर 2021 को 14.2 किलो वाला गैर-सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 926 रुपये थी जो अब 976 रुपये हो गई है.
आम लोगों को महंगाई का झटका लगा है. 22 मार्च को यानी आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी की गई है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर आज से 50 रुपये महंगा हो गया है. यहां चर्चा कर दें कि पांच राज्यों में चुनाव की वजह से कीमत में पिछले कई महीनों से राहत मिल रही थी. यदि आपको याद हो तो अंतिम बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 6 अक्टूबर 2021 को बदले थे
कितनी हो गई कीमत
मंगलवार यानी 22 मार्च 2022 से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 949.5 रुपये हो चुकी है. पहले यह 899.50 रुपये में लोगों को मिल जाती थी. कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत पर नजर डालें तो यहां 6 अक्टूबर 2021 को 14.2 किलो वाला गैर-सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 926 रुपये थी जो अब बढ़कर 976 रुपये हो गई है. इसी तरह लखनऊ में कीमत 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये 22 मार्च से हो गई है. पटना की बात करें तो यहां घरेलू एलपीजी सिलेंडर 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये हो गई है.
एक तारीख को होती है समीक्षा
यहां चर्चा कर दें कि हर महीने की एक तारीख को इसकी समीक्षा की जाती है. लेकिन इस बार महीने के अंतिम में ही इसे लेकर फैसला ले लिया गया. समीक्षा के बाद रसोई गैस की कीमत को लेकर पेट्रोलियम कंपनी फैसला लेती है.
LPG Cylinder Price latest