Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: अपराधी संगठन JKM का एक सदस्य गिरफ्तार, ईंट भट्ठा मालिकों से करता था रंगदारी की मांग

पलामू : जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के पतरा में अमानत नदी के किनारे स्थित ईंट भट्ठे के व्यवसायी से रंगदारी मांगने के आरोप में झारखंड क्रांति मोर्चा (जेकेएम) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से लेवी के रूप में वसूले गये 3000 रुपये, लेवी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल फोन और झारखंड क्रांति मोर्चा का पर्चा बरामद किया गया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

लेस्लीगंज के एसडीपीओ आलोक टूटी ने सोमवार को बताया कि 13 मई को चार की संख्या में अपराधियों ने तरहसी थाना क्षेत्र के पतरा में अमानत नदी के किनारे संतोष कुमार और इस्लाहुल हक के ईंट भट्ठों पर लेवी की मांग की थी और मौके से फरार हो गये। इस दौरान मुंशी से मालिक का मोबाइल नंबर मांगकर ले गये तभी से लगातार लेवी की मांग की जा रही थी। फिर 20 मई की रात अपराधियों की टोली उसी ईंट भट्ठे पर पहुंची और मुंशी से पर्ची देकर 11500 रुपये छीन लिये।

मामले में कार्रवाई की गयी और लेवी माँगने की घटना में शामिल एक अपराधी सत्येंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे बनई के जंगल से गिरफ्तार किया गया। वह पांकी थाना क्षेत्र के भंवरदह का रहने वाला है। एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।