सतबरवा में आजीविका महिला संकुल संघ की बैठक आयोजित
प्रेम पाठक / सतबरवा
शुक्रवार को सतबरवा प्रखंड के जोगिया पोखरी गांव में झारखंड सरकार द्वारा संचालित धावाडीह आजीविका महिला संकुल संघ का चौथा वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सतबरवा जिला परिषद सदस्य चिंता देवी BMMU से BPM लॉरेंस लकड़ा,BPO आदर्श कुमार,CC धीरज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन रेणुबाला पाठक ने किया। इस आम सभा में धावाडीह महिला संकुल संघ द्वारा पूरे वर्ष के आय एवम व्यय का लेखा- जोखा प्रस्तुत किया गया।साथ ही अगले वर्ष की योजना एवं बजट का अनुमोदन सीएलएफ कोषाध्यक्ष द्वारा किया गया।
संघ द्वारा पिछले वर्ष किये गए क्रियाकलापों का ऑडिट एवं समीक्षा की गई।साथ ही अगले वर्ष की योजना एवं बजट का अनुमोदन हुआ।