Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत, दो की हालत गंभीर||लातेहार: माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम, बरवाडीह के जंगल से आठ आईईडी बम बरामद||गुमला में लूटपाट करने आये चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद||लोहरदगा में धारदार हथियार से गला रेतकर महिला की हत्या||पलामू समेत झारखंड के इन चार लोकसभा सीटों के लिए 18 से शुरू होगा नामांकन, प्रत्याशी गर्मी की तपिश में बहा रहे पसीना||रामनवमी के दौरान माहौल बिगाड़ने वाले आपत्तिजनक पोस्ट पर झारखंड पुलिस की पैनी नजर, गाइडलाइन जारी||झारखंड: प्रचार करने पहुंचीं भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा का विरोध, भाजपा और झामुमो कार्यकर्ताओं के बीच झड़प||झारखंड में 20 अप्रैल को जारी होगा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट||कुर्मी को आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग से आदिवासी समाज में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी
Tuesday, April 16, 2024
पलामू प्रमंडलबरियातू न्यूज़लातेहार

लातेहार: बरियातू में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, भंडारित पत्थर जब्त, प्राथमिकी दर्ज

लातेहार : अवैध खनन, भण्डारण एवं परिवहन में संलिप्त लोगों के विरूद्ध जिला खनन पदाधिकारी द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है तथा संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही भी की जा रही है.

इसी क्रम में उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार मंगलवार को बारियातू प्रखंड पहुंचे एवं अंचलाधिकारी दीपाली भगत एवं पुअनि दीपक नारायण सिंह के साथ थाना क्षेत्र के गाड़ी गाम में छापेमारी की। जहां गाड़ी ग्राम में पूर्व में दिए गये पट्टा एवं आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

निरीक्षण के क्रम में बारियातू के गाड़ी गांव अंतर्गत प्लांट संख्या 247 एवं प्लांट संख्या 72 में अवैध तरीके से पत्थर खनन करने के प्रमाण मिले एवं भंडारित पत्थर भी पाये गये। जिस पर डीएमओ द्वारा अविलंब कार्रवाई करते हुए 2500 सीएफटी खनन कर भंडारित किये गये पत्थर को जप्त करते हुए थाना को सुपूर्द कर दिया गया एवं खनन स्थल के रास्ते को जेसीबी के माध्यम से ट्रेंच काट कर बंद कर दिया गया। जबकि अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी।

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि बारियातू के गाड़ी गांव में अवैध पत्थर खनन किया जा रहा है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गयी। जहां पूर्व में पटटाधारी जितेन्द्र प्रसाद के पट्टा समेत आस-पास के स्थलों को निरीक्षण किया। जहां प्लांट संख्या 247 पर 1500 सीएफटी अवैध पत्थर एवं प्लांट संख्या 72 पर 1000 सीएफटी अवैध तरीके से भंडारित पत्थर पाया गया। जिसे जप्त करते हुए थाना को सुपूर्द कर दिया गया एवं खनन स्थल के रास्ते पर ट्रेंच कटवा कर बंद कर दिया गया। जबकि अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है।

आमजनों से अपील, अवैध खनन की दे सूचना, होगी कार्रवाई : जिला खनन पदाधिकारी

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्ति नहीं बचेंगें। ऐसे लोगों को चिहिंत कर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जायेगा। उन्होंने आमजनों से भी अपील की है कि आप सभी भी अपने कर्तब्यों को निर्वहन करते हुए आपके क्षे़त्र में हो रहे अवैध खनन,भंडारण एवं परविहन की सूचना दें ताकि ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई की जा सकें।

अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन बर्दाश्त नहीं : अंचलाधिकारी

अंचलाधिकारी दीपाली भगत ने कहा है कि बारियातू अंचल अंतर्गत अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ऐसे व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

बरियातू में अवैध खनन