Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

लातेहार: अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू की जन आक्रोश रैली, कहा- बिचौलियों को पैसा दिये बिना नहीं होता है काम

लातेहार : गुरुवार को आजसू पार्टी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली बाजारटांड़ होते हुए समाहरणालय परिसर पहुंची और रैली धरना में बदल गयी। रैली का मुख्य एजेंडा अंचलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आम जनता का आक्रोश था।

सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमित पांडेय ने कहा कि अंचलों में बिना दलाली के कोई भी कार्य नहीं हो रहा है, जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। इसके साथ ही बिचौलियों की मनमानी इस कदर बढ़ गयी है कि बिना बिचौलियों को पैसा दिये कोई भी रैयत अंचल में अपना काम नहीं करवा सकता है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस मौके पर जिला प्रवक्ता नितेश पाण्डेय ने कहा कि इस निकम्मी सरकार ने जल, जंगल और जमीन बचाने के नाम पर झारखण्ड की भोली जनता को धोखा देकर सरकार बनायी है। इस सरकार में अंचल अधिकारियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे रजिस्टर टू जैसे दस्तावेजों से सीधे छेड़छाड़ कर रहे हैं।

जिला उपाध्यक्ष सरवन पासवान ने कहा कि हमारा लक्ष्य आने वाले चुनाव में इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का रहेगा। साथ ही क्षेत्र में हो रही गड़बड़ी का भी पर्दाफाश करेंगे।

सभी वक्ताओं ने बारी-बारी से अपनी बात रखी और अंत में उपायुक्त के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

मौके पर सद्दाम अंसारी, बिट्टू दास, राहुल दुबे, सोनू कुमार, संजय तिवारी, प्रीतम गुप्ता, नीमा देवी, अमर उरांव, राजा दुबे, रूपेश उरांव, लक्ष्मण प्रसाद, शंकर उरांव, उमेश ठाकुर, ताज मोहमद, अजीत लोहरा, अमित तुरी, पंकज जयसवाल, मुन्ना उरांव, पन्ना देवी, सुशील उरांव, सुनील उरांव, प्रतिभा देवी, संगीता देवी, सबिता देवी, रीमा देवी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

लातेहार आजसू जन आक्रोश रैली