नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य ने छात्रों से कहा- बाबा साहेब के जीवन मूल्यों से लें प्रेरणा
नेतरहाट आवासीय विद्यालय में मनायी गयी बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती
लातेहार : नेतरहाट आवासीय विद्यालय में बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह, विद्यालय के वरिष्ठ सह शिक्षक डॉ. प्रसाद पासवान एवं छात्र प्रभारी ने बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर उपस्थित छात्रों ने बाबा साहब के देश बहुमूल्य योगदानों से सबों को अवगत कराया। मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य ने समस्त छात्रों को बाबा भीमराव के जीवन मूल्यों से अभिप्रेरणा लेने की बात कही।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
विद्यालय के वरीय सह शिक्षक डॉ प्रसाद पासवान ने बाबा भीमराव अंबेडकर की जीवनी से समस्त छात्रों को अवगत कराते हुए कहा कि बाबा भीम साहब बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे,विधि विशेषज्ञ के रूप उन्होंने समाज को सुधारने एवं समाज को नई दिशा देने का कार्य किया। संविधान के गठन में उनका बहुमूल्य योगदान रहा एवं उन्हीं के कारण आज हम अपने अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों की चर्चा करते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ सन्तोष कुमार सिंह, विद्यालय के वरीय सह शिक्षक डॉ प्रसाद पासवान, प्रशासनिक पदाधिकारी रौशन कुमार बक्शी, शिक्षक रवि प्रकाश सिंह, डॉ सेवंती तिर्की, डॉ शिशिर सौरव, डॉ नरेंद्र मंडल, रवि प्रसाद, डॉ अभिषेक मिश्रा, विधु शेखर देव एवं समस्त छात्र उपस्थित रहें।