Breaking :
||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन
Friday, March 29, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: BJP विधायक के खिलाफ बीडीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी

पलामू : मनातू बीडीओ सुनील प्रकाश ने पांकी विधायक कुशवाहा डॉ शशि भूषण मेहता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इससे पहले विधायक ने बीडीओ के खिलाफ राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री व ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को शिकायत लिखी थी।

आपको बता दें कि 16 जुलाई को बीजेपी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता समर्थकों के साथ मनातू प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे। बीडीओ के कार्यालय में नहीं मिलने पर विधायक उनके आवास पहुंचे। विधायक ने आरोप लगाया था कि बीडीओ घर में बैठकर शराब पी रहे थे।

इस मामले को लेकर विधायक ने धरना दिया था और कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि बाद में आपसी सहमति से मामले को रफा-दफा कर दिया गया। विधायक द्वारा बीडीओ से विभागीय अधिकारियों व सचिव से शिकायत करने के बाद मामला एक बार फिर गरमा गया है। बीडीओ ने विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसे रक्षा रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

पलामू के मनातू थाने में पांकी से भाजपा विधायक डॉ शशि भूषण मेहता समेत 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह एफआईआर बीडीओ सुनील प्रकाश की अर्जी के आधार पर की गई है। मनातू कांड संख्या 23/22 में विधायक व अन्य पर मारपीट समेत कई आरोप लगे हैं। एफआईआर में 353, 66ई आईटी एक्ट भी लगाया गया है।