Satbarwa : Cosco Cricket Tournament का शुभारंभ, भाजयुमो प्रदेश एवं जिला अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन
Cosco Cricket Tournament Satbarwa
प्रेम पाठक/ सतबरवा
सतबरवा : बुधवार को मलय डैम के निकट मुरमा क्रिकेट मैदान में मास्टर इलेवन क्रिकेट क्लब मुरमा द्वारा आयोजित नॉकआउट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ भारतीय जनता युवा मोर्चा, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी , जिलाध्यक्ष ज्योति पांडेय , जिला महामंत्री श्वेतांक गर्ग , जिलामंत्री विकास तिवारी , जिला परिषद सदस्या चिन्ता देवी , पलामू सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार एवं सतबरवा मण्डल अध्यक्ष विजय पाठक ने स्वामी विवेकानंद जी के फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।
मुख्य अतिथि ने उद्घाटन मैच के पहले टीम के सभी सदस्यों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद टॉस करके मैच का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री किसलय तिवारी जी एवं श्री ज्योति पांडेय जी ने बैटिंग बल्ले से अपना हुनर दिखाया । उद्घाटन मैच में पोलपोल की टीम ने दुलसुलमा को छह विकेट से हराया।
इस अवसर पर किसलय तिवारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं के प्रतिभा में निखार आता है,आज प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उसे निखारने की जरूरत है। वहीं भाजयुमो जिलाध्यक्ष ज्योति पांडेय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के युवा किसी मायने में कम नहीं हैं। अवसर मिलने पर कहीं भी अपना जलवा दिखा सकते हैं। हर वर्ष ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन होना चाहिए।
टूर्नामेंट के फाइनल के विजेता को 10000 रुपये नगद एवं शील्ड तथा उपविजेता को 6000 नगद एवं शील्ड प्रदान किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं।
इस उद्घाटन मैच के दौरान मण्डल महामंत्री चंचल यादव, युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री गुड्डू सिंह, अरविंद सिंह, उपाध्यक्ष अनुज चन्द्रवंशी, शिव पूजन सिंह, वकील सिंह, अशोक सिंह, कुंजबिहारी सिंह, गौतम सिंह, श्रवण सिंह, राजू सिंह सहित दर्जनों युवा उपस्थित रहे।
Cosco Cricket Tournament Satbarwa