लातेहार: मनिका में चापाकल से पानी लेने को लेकर मारपीट में दंपती घायल, मामला दर्ज
कौशल किशोर पांडेय/मनिका
लातेहार : जिले के मनिका प्रखंड के लाली गांव में चापाकल से पीने का पानी ले जाने को लेकर हुई मारपीट में समलू यादव का दाहिना टूट गया। वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मनिका समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
घायल समलु यादव ने बताया कि उसकी पत्नी चापाकल से पीने के लिए पानी लेने गयी थी। इसी दौरान पिंटू यादव और प्रदीप यादव पानी लेने से मना करने लगा। एकाएक दोनों मिलकर लाठी डंडे से मारपीट करने लगा।इस मारपीट में उसका दाहिना हाथ टूट गया। समलू ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी राणा भानू प्रताप सिंह ने कहा कि मामले में आवेदन मिला है। जांचकर कार्रवाई की जायेगी।