Breaking :
||सतबरवा: त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हुई थी मनिका के अशोक राम की हत्या, प्रेमिका और कथित प्रेमी गिरफ्तार||नियोजन नीति को लेकर जमकर बवाल, विधानसभा मार्च पर निकले छात्रों पर पुलिस ने बरसायी लाठियां, दागे आंसू गैस के गोले||लातेहार: बालूमाथ में रेलवे ट्रैक से संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस||जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य समेत चार को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित||लातेहार: बालूमाथ के मंदिरों में चोरी करने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़, व्यवसायी समेत दो चोर गिरफ्तार||पलामू: TSPC के उग्रवादियों ने ईंट भट्ठे पर खड़े पांच ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: पांच लाख के इनामी TSPC सबजोनल कमांडर रोशन जी ने किया सरेंडर, पुलिस पदाधिकारियों ने किया स्वागत||लातेहार: 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर चंदन सिंह खरवार गिरफ्तार, दो इंसास रायफल, ज़िंदा गोली व लोडेड मैगजीन बरामद||लातेहार: रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट से लौट रहे तेज रफ़्तार हाइवा की चपेट में आने से पत्नी की मौत, पति घायल||झारखंड: राज्य के 57 रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधायें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- राज्य सरकार करे सहयोग तो तय समय पर पूर्ण होंगी योजनायें

लातेहार: अवैध बालू खनन पर डीएमओ ने की कार्रवाई, भारी मात्रा में बालू जब्त

अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

लातेहार : अवैध बालू खनन, भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय चटनाही औरंगा नदी, बारियातू औरंगा नदी का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अवैध रूप से 4800 घनफूट भंडारित बालू जब्त किया एवं अज्ञात लोगों के खिलाफ लातेहार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि बैरियर लगा हुआ है एवं बालू भंडारित कर परिवहन किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने अविलंब कार्रवायी करते हुए बैरियर को सील कर दिया एवं ट्रैंच काट कर रास्ते को भी बंद करवा दिया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया रविवार को अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम को लेकर औरंगा नदी चटनाही एवं बारियातू खलासा जवाहर नवोदय विद्यालय औरंगा नदी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सड़क के बाई ओर बैरियर लगा हुआ है व कच्चे रास्ते से अवैध बालू का खनन कर भंडारित एवं परिवहन किया जा रहा है।

वहीं निरीक्षण के क्रम में चटनाही जवाहर नवोदय विद्यालय के रास्ते में दो स्थलों पर एक हजार एवं 48 सौ घनपफुट बालू का अवैध खनन कर भंडारित किया गया है। जिसे अविलंब जब्त कर लिया गया। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय बाउंड्रीवाल के पास स्थल पर मोरम खनिज अवैध रूप से उत्खनन एवं परिवहन किए जाने के भी प्रमाण मिले।

इसके उपरांत निरीक्षण के दौरान बारियातू खालासा जवाहर नवोदय विद्यालय सड़क के किनारे आर्यन उरांव के घर के समपी लगभग 1500 घनफुट एवं 2000 घनफुट भंडारित बालू पाया। जिसके बाद जेम्स पोर्टल पर जांच की गयी तो खनन विभाग के द्वारा स्थल पर किसी प्रकार के लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया है। जिसके बाद जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा बालू को जब्त कर लिया गया एवं अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण करने वाले अज्ञात संलिप्त व्यक्तियों पर लातेहार थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी।

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि बालू के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन करने वालों को चिहिंत किया जा रहा है। इस कार्य में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान होते ही जेल भेजा जाएगा।