Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

अकीदत और एहतराम के साथ लातेहार में ईद का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न

लातेहार : जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को ईद का पर्व आपसी भाईचारा व उत्साह के साथ मनाया गया। इससे पहले शहर के अंबाकोठी स्थित जामा मस्जिद में सुबह सवा नौ बजे ईद की नमाज अदा की गयी। इस दौरान आपसी भाईचारा और विश्व शांति की कामना की गयी। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।

अमवाटीकर स्थित मस्जिद में भी पूर्वाह्न 9.20 बजे, डुरुआ मस्जिद में 09.30 बजे, इचाक ईदगाह में 9.00 बजे ईद की नमाज अदा की गयी। लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और छक कर सेवाइयां खायी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

शहर से सटे डुरुआ, करकट, नावागढ़, तरवाडीह, पोचरा, इचाक, धनकारा समेत कई इलाकों के मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी। इस दौरान पुलिस बल को पूरी तरह सतर्क देखा गया। अंबाकोठी स्थित जामा मस्जिद के अलावा अन्य मस्जिदों में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे।

बालूमाथ में ईद का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न, मांगी अमन शांति की दुआ

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम धर्मावलंबियों का ईद – उल – फितर की त्योहार, आपसी भाईचारे व सामाजिक सौहार्द के माहौल में अकीदत व एहतराम के साथ शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।

बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में त्योहार को लेकर बालूमाथ पाकी मार्ग पर स्थित ईदगाह में नमाज अदा की गयी। कोरोना संक्रमण काल के दो वर्ष बाद लोगों ने इस ईद पर सामूहिक रूप से मिल – जुलकर इबादत की। निर्धारित समय पर ईदगाह एवम मस्जिद पहुंच, नमाज पढ़ी, गले मिलकर एक दुसरे को बधाई दी।

इस अवसर पर बच्चे से बूढ़े तक सभी नये कपड़े व रंगबिरंगी टोपियों के बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। मस्जिदें नमाजियों की भीड़ के सामने छोटी पड़ गयी। जहां भाईचारे व सामाजिक सौहार्द तथा शांति अमन के लिए सामूहिक दुआ की गयी।