बरवाडीह में पिकअप वैन चोरी करने का असफल प्रयास, नाले में जा फंसी गाड़ी
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : बरवाडीह थाना क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ला निवासी कलीम अंसारी की पिकअप वैन को मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने चोरी करने का प्रयास किया। चोरी कर ले जाते समय पिकअप वैन घर के पास नाली में जा फंसी, जिससे अज्ञात चोरों की मंशा नाकाम रही।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
वहीं सुबह लोगों ने देखा कि पिकअप नाले में फंसी हुई है. जिसके बाद पिकअप मालिक कलीम अंसारी ने अपने घर के आसपास से जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन किसी को पता नहीं चला कि पिकअप वैन नाले में कैसे गई। जिसके बाद कलीम अंसारी ने बरवाडीह थाने को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद बरवाडीह पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।