Tuesday, February 11, 2025
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: नक्सलियों की वर्दी सिलने वाले दर्जी समेत पांच गिरफ्तार, जेल

पलामू : जिले की तरहसी थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात गरदू एवं उदयपुरा टू से नक्सलियों की वर्दी सिलने वाले दर्जी समेत पांच फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ रंगदारी मांगने जबकि तीन भाइयों के खिलाफ वन अधिनियम के विरुद्ध लकड़ी काटने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

तरहसी थाना प्रभारी जयप्रकाश पासवान ने बताया कि गरदू गांव से फरार वारंटी चंदन साव को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके विरुद्ध कांड संख्या 1750/2016 दर्ज है। इसी तरह इसाक मियां को भी नक्सलियों से सांठगांठ कर उनकी वर्दी सिलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसाक मियां के विरुद्ध कांड संख्या 592/22 विस्फोटक अधिनियम 174ए भादवि 3/4 17 सीएल एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

इसी तरह उदयपुरा टू इलाके से तीन भाई परमदेव शर्मा, श्याम देव शर्मा और अमरेश शर्मा को कांड संख्या 1254/16 के तहत गिरफ्तार किया गया। उन पर वन अधिनियम के विरुद्ध जाकर जंगल से लकड़ी काटने का आरोप है। थाना प्रभारी ने बताया कि चंदन साव पर रंगदारी मांगने का आरोप है।

Palamu Crime News Today