Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: बैंक से लोन दिलाने के नाम पर करकट की महिलाओं से धोखाधड़ी, एसपी से न्याय की गुहार

रूपेश अग्रवाल/लातेहार

लातेहार : जिला मुख्यालय के करकट मोहल्ला की महिलायें शुक्रवार को एसपी कार्यालय में पहुंची। धोखाधड़ी की शिकायत को लेकर महिलाओं ने एसपी अंजनी अंजन को आवेदन दिया। आवेदन में, उन्होंने महिला पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया। इसके अलावा, एसपी से पैसे वापस दिलाने की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, करकट इलाके की महिलाओं ने शमसाद अंसारी और उनकी पत्नी संजीदा बीबी पर बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है। महिलाओं ने आवेदन में कहा कि आवेदन सदर थाना पुलिस को भी दिया गया था। लेकिन उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। सदर थाना द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के बाद एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

आवेदन में कहा गया है कि संजीदा बीबी और उनके पति शमसाद अंसारी को बैंक से लोन मिला। लेकिन लोन को मंजूरी देने के बाद, उन्होंने सभी महिलाओं को पैसा वापस ले लिया, यह कहते हुए कि आप लोगों का पैसा बैंक में रखा गया है। कुछ दिनों बाद, जब बैंक ने लोन राशि चुकाने के लिए दबाव डालना शुरू किया। फिर कई महिलायें बैंक पहुंची। उन्होंने उन्हें बताया कि उनके पास लोन के पैसे नहीं हैं।

बैंक कर्मियों ने उन्हें बताया कि आप सभी के कागजात लोन के लिए आये थे। सभी को लोन की राशि का भुगतान भी किया गया है। इसलिए, आपको लोन की राशि का भुगतान करना होगा। इसके बाद, महिलाओं ने संजीदा बीबी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पैसा खर्च किया गया है। वह पैसे वापस करने में असमर्थ है।

जिसके बाद महिलाओं ने एसपी से मामले की जांच करके न्याय की गुहार लगायी है। नूर जहान, रशीदा बीबी, अश्विना बीबी, फातिमा बीबी, नुसरत परवीन, हिना फिरदौस, असगरी खातून, तबस्सुम बीबी, हिना बीबी, जमीना खातून, नोहा बानो, तरन्नुम खातून, यासमीन गुलनाज, मंजू देवी, लाल मुनी देवी और रशीदा बीबी समेत कई महिलायें उपस्थित थीं।