गढ़वा में रिश्तों का खून, कलयुगी बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर की पिता और बड़े भाई की हत्या
Garhwa Breaking News
बाइक में हिस्सेदारी को लेकर शुरू हुए विवाद में दिया घटना को अंजाम
गढ़वा जिले के वंशीधरनगर में परिजनों का खून बहा है। आरोप है कि वंशीधरनगर थाना क्षेत्र के सलसलादी गांव में एक युवक ने अपने वृद्ध पिता व बड़े भाई को लाठियों से पीट-पीट कर मार डाला। घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हत्या के आरोपी राकेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने तीन महीने पहले फाइनेंस के जरिए बाइक खरीदी थी। इसमें हिस्सेदारी को लेकर युवक का अपने बड़े भाई से विवाद हो गया था। दोनों बेटों के बीच चल रहे झगड़े में पिता ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया।
इस दौरान हंगामा इतना बढ़ गया कि आरोपी युवक ने अपने पिता और भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों को लाठियों से बुरी तरह पीटा गया। इसमें 55 वर्षीय पिता नंद किशोर पासवान और 32 वर्षीय बड़े भाई राणा पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग जमा हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जांच करने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। घटना के संबंध में आरोपी से पूछताछ की गई। इस दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक में हिस्सेदारी को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। इसमें आरोपी ने अपने पिता और भाई की हत्या कर दी। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। परिवार के सदस्यों का हाल बेहाल है।
Garhwa Breaking News