Breaking :
||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी||झारखंड प्रशासनिक सेवा के 12 प्रतीक्षारत अधिकारियों की पोस्टिंग||लातेहार: कस्तूरबा विद्यालय में शॉर्ट सर्किट से भगदड़ समेत बालूमाथ की पांच खबरें||लातेहार: छिपादोहर में JJMP का एरिया कमांडर हथियार के साथ गिरफ्तार||05 अक्टूबर को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक||पलामू: बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर, डिजनीलैंड मेला देखकर एक ही बाइक से लौट रहे थे घर||पलामू: मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण में मिली कई अनियमिततायें, पंचायत दिवस पर बंद मिले सचिवालय
Saturday, September 30, 2023
पलामू प्रमंडल

गढ़वा : डीजे लगे पिकअप वाहन ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा

गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर (नगर ऊंटारी) थाना क्षेत्र के गरबांध के पाटगढ़ टोले में होली के जुलूस में डीजे लगे पिकअप वाहन ने आधा दर्जन लोगों को रौंद डाला. जिससे घटनास्थल पर ही दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि पांच लोग जख्मी हो गये हैं. घटना शुक्रवार शाम चार बजे की है. इसमें तीन की हालात गंभीर बताई जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गरबांध के पाटगढ़ टोले में स्थानीय लोगों ने होली का जुलूस निकाला था. जुलूस में शामिल सभी लोग पिकअप वाहन पर लगे डीजे की धुन पर मस्ती में थिरक रहे थे. बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर इसका आनंद ले रहे थे.

इसी बीच किसी ने अचानक पिकअप को स्टार्ट कर तेज गति से बढ़ा दिया, जिसकी चपेट में आने से दो महिला यशोदा देवी और कमोदा देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि पांच लोग मुनारी उरांव की पत्नी संझरिया देवी, विनोद उरांव की पुत्री नागवंती कुमारी एवं सुगवंति कुमारी, जायसवाल उरांव की पुत्री रिंकू कुमारी, प्रेमचंद उरांव की पुत्री संजू कुमारी घायल हो गई.

सभी घायलों को इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों संझरिया देवी, नागवंती कुमारी एवं रिंकू कुमारी की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बाहर रेफर कर दिया. जबकि दो लोगों का अस्पताल में ही इलाज चल रहा है.

हादसे के विषय मे बताया जाता है कि वाहन का ड्राईवर वाहन को बंद कर उसमें चाबी लगा छोड़ नीचे खड़ा था. हालांकि हादसे के बाद ड्राईवर मौके से भाग गया है.

उधर, घटना के बाद उत्तेजित ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ घटनास्थल पर धरने पर बैठ गए. पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार और थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने किसी तरह लोगों को समझा कर जाम हटाया. उचित मुआवजा का आश्वासन दिया गया जाम काफी देर तक रहा है. घटना के बाद से गांव में होली की खुशियां मातम में बदल गई है. हर कोई इस घटना से स्तब्ध है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *