Breaking :
||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट||लातेहार: चुनाव प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे SBI सहायक पर FIR दर्ज||ED ने जमीन घोटाला मामले में आरोपियों के पास से बरामद किये 1 करोड़ 25 लाख रुपये||झारखंड में हीट वेब को लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, पारा 43 डिग्री के पार||सतबरवा सड़क हादसे में मारे गये दोनों युवकों की हुई पहचान, यात्री बस की चपेट में आने से हुई थी मौत||झारखंड: रामनवमी जुलूस रोके जाने से लोगों में आक्रोश, आगजनी, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़, लाठीचार्ज||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, महिला समेत चार घायल, दो की हालत नाजुक||बड़ी खबर: 25 लाख के इनामी समेत 29 नक्सली ढेर, तीन जवान घायल||पलामू: महुआ चुनकर घर जा रही नाबालिग से भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस||झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य नज़रुल इस्लाम ने मोदी को जमीन में 400 फीट नीचे गाड़ने की दी धमकी, भाजपा प्रवक्ता ने कहा- इंडी गठबंधन के नेता पीएम मोदी के खिलाफ बड़ी घटना की रच रहे साजिश
Saturday, April 20, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

डालटनगंज: नशीला पदार्थ खिलाकर गढ़वा के युवक को दोस्तों ने लूटा

पलामू : बाहर के प्रदेश में रहकर मजदूरी करके लौटे युवक को उसके दो दोस्तों ने झांसे में लेकर पहले उससे जमकर खर्च कराया गया, बाद में उसे नशीला पदार्थ खिलाकर 15 हजार रुपये, मोबाइल, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज लूट लिए। नशीला पदार्थ खिलाये जाने के कारण युवक करीब 15 घंटे तक बेहोश भी रहा। होश में आने के बाद युवक ने आप बीती सुनायी। सुनकर लोगों के होश उड़ गए।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गढ़वा के झलुआ निवासी इस्तेखार इर्द की छुट्टी बिताने के बाद छतीसगढ़ के रायगढ़ में काम करने गया था। इसी बीच ससुराल में शादी होने के कारण वह घर लौट रहा था। मंगलवार को रायगढ से चला। बुधवार की सुबह इस्तेखार गढ़वा ऑटो स्टैंड में पहुंचा। यहां उसे उसके गांव के नौशाद और आशीम अंसारी मिले। दोनों इस्तेखार को देखते ही प्रसन्ता व्यक्त की। दोनों ऑटो चलाते हैं। साथ ही जिद करके इस्तेखार को बाइक पर बैठा लिया और डालटनगंज घूमने के लिए लेकर पहुंच गये। बुधवार को 12 बजे दिन में तीनों डालटनगंज में पहुंचे और दिन भर खाया-पिया। शाम साढ़े पांच से 6 बजे के करीब गढ़वा जाने के लिए तीनों निकले।

पुलिस का कहना है कि चैनपुर थाना क्षेत्र के डालटनगंज-गढ़वा मुख्य मार्ग पर मंगरदाहा घाटी में बुधवार की रात करीब 11 बजे इस्तेखार को बेहोशी की हालत में पाया। उसे एम्बुलेंस से एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया। रात भर इलाज चलने के बाद गुरुवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे उसे होश आया।

इस्तेखार ने एमआरएमसीएच में जानकारी दी कि उसने दोनों दोस्तों के साथ गांजा पिया था। संभावना है कि इसी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया गया, जिससे वह बेहोश हो गया। उसने बताया कि 15 हजार नकदी, मोबाइल फोन सहित अन्य कागजात उसके पास से गायब हैं। इस्तेखार ने यह भी बताया कि उसे परिजनों ने जानकारी दी है कि रात 11 बजे उसी के मोबाइल फोन से उसके दोनों दोस्तों ने उसकी पत्नी को फोन किया और बताया कि इस्तेखार का एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद मोबाइल ऑफ कर दिया। इस्तेखार ने आशंका जतायी है कि लूटपाट के इरादे से उसके दोस्तों ने नशीला पदार्थ खिलाया और फिर अपना शिकार बनाया।