Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत, दो की हालत गंभीर||लातेहार: माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम, बरवाडीह के जंगल से आठ आईईडी बम बरामद||गुमला में लूटपाट करने आये चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद||लोहरदगा में धारदार हथियार से गला रेतकर महिला की हत्या||पलामू समेत झारखंड के इन चार लोकसभा सीटों के लिए 18 से शुरू होगा नामांकन, प्रत्याशी गर्मी की तपिश में बहा रहे पसीना||रामनवमी के दौरान माहौल बिगाड़ने वाले आपत्तिजनक पोस्ट पर झारखंड पुलिस की पैनी नजर, गाइडलाइन जारी||झारखंड: प्रचार करने पहुंचीं भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा का विरोध, भाजपा और झामुमो कार्यकर्ताओं के बीच झड़प||झारखंड में 20 अप्रैल को जारी होगा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट||कुर्मी को आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग से आदिवासी समाज में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी
Tuesday, April 16, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार में बनेगा भव्य सूर्य मंदिर, 2 दिसंबर को होगा भूमि पूजन, तैयारियां शुरू

सूर्य मंदिर देव से लाये जायेगें मिट्टी व कुंड से पानी

लातेहार: जिला मुख्यालय के चाणक्यनगरी के औरंगा नदी तट में भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण कराया जायेगा. आगामी दो दिसंबर को इसके लिए भूमि पूजन किया जायेगा. इसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है.

श्री सूर्यनारायण पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि भूमि के लिए सूर्यमंदिर, देव (बिहार) की मिट्टी एवं वहां के कुंड का पवित्र जल लाया जायेगा. इसके लिए मंदिर समिति के सदस्य आगामी 30 नवंबर को देव रवाना होगें.

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होने बताया कि मंदिर का निर्माण कुल 20 डिसमिल भूमि पर कराया जायेगा. इसमें 17 डिसमिल जमीन सावित्री कुंवर पति स्व लक्ष्मण सिंह के पुत्र महेंद्र सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह व धमेंद्र सिंह ने मंदिर निर्माण के लिए दान दिया है. जबकि तीन डिसमिल जमीन पावर्ती कुंवर व स्व हरकेश यादव के वंशजों ने दान दिया है.

मंदिर के नीचे पूरा हॉल होगा. मंदिर के उपरी तल्ले में सात गुंबद होगें. सबसे बड़ा गुंबद 81 फीट का होगा. सिंह ने बताया कि 11 हजार रूपये अधिक दान देने वाले दान दाताओं का नाम शिलापट्ट में अंकित किया जायेगा. उन्होने मंदिर निर्माण के लिए तन मन व धन से सहयोग करने की अपील जिला वासियों से की.

भूमि पूजन कार्य में समाजसेवी अमरेश प्रसाद गुप्ता, निर्मल कुमार महलका, शशिभूषण पांडेय, विगन प्रसाद, महेद्र प्रसाद सिंह, विजय प्रसाद, अनिल कुमार पप्पू, कोषाध्यक्ष राजू यादव, गणेश राम, विनय प्रसाद, शुभम गुप्ता, जय शंकर पासवान, धीरज कुमार, निरंजन सिंह, विजय प्रसाद, अनिल प्रसाद, अवध किशोर प्रसाद, संजय पांडेय, सुनील प्रसाद, नारायण राम, दिनेश महलका, सकेंद्र यादव, पंकज यादव, आयुष शौंडिक, लक्की पांडेय, सुमेर कुमार, बिट्टू साव व पीपी कुमार आदि सक्रिय हैं.