Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: पूजा के लिए पांकी से नगर मंदिर जा रहा ऑटो हेरहंज में पलटा, महिला-बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Thursday, November 30, 2023
पलामू प्रमंडल

पर्यावरण की रक्षा में लगे वनवासियों का अहम योगदान : पांकी विधायक

प्रेम पाठक/सतबरवा

पलामू : जल, जंगल और जमीन बचाने के अभियान में वनवासियों का पर्यावरण को बचाने में अहम योगदान है।उक्त बातें पांकी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने रविवार को पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड के सुदूरवर्ती चांपी गांव के लिटिया टोला में आयोजित एक सम्मेलन में कहीं।

जल, जंगल और जमीन बचाने के उद्देश्य से कार्यक्रम की अध्यक्षता सोहराई सिंह ने की, जबकि आशीष कुमार सिन्हा संचालन कर रहे थे।

वही मुख्य अतिथि डॉ. एस.बी. मेहता ने आगे कहा कि जल, जंगल और जमीन हमारी संस्कृति और सभ्यता के प्रतीक हैं। इसे बचाने के लिए ग्रामीणों सहित सभी लोगों को आगे आना होगा। हम 50 घरों, आदिवासी खरवार और अन्य समाज के लोगों को सलाम करते हैं जिन्होंने इसकी रक्षा करने का संकल्प लिया। जंगल वातावरण को शुद्ध बनाते हैं और बारिश होती है। गांव में बसे ग्रामीण पेड़-पौधों की रक्षा करने वाले देवता हैं।

सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार जनप्रतिनिधि यहां पहुंचे। गांव तक पहुंचने के लिए सड़क का अभाव है, प्रखंड मुख्यालय से 14 किमी दूर पहाड़ी क्षेत्र में स्थित यह टोला विकास के मामले में काफी पीछे है।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विजय पाठक, पांकी मंडल अध्यक्ष बाल्मीकि सिंह, प्रोफ़ेसर वचन ठाकुर, राजेंद्र सिंह चेरो, महेश यादव, अशोक यादव, इंद्रदेव तूरी मौजूद थे। वही विधायक का स्वागत ढोल मांदर और नृत्य के साथ किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *