Monday, December 9, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के 30वें वार्षिकोत्सव पर 1 फरवरी को कलश यात्रा, तीन को होगा भंडारा व रात्रि जागरण

vaishnav durga mandir latehar

लातेहार : शहर के थाना चौक के समीप स्थित श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर का 30वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जयेगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है। मंदिर की रंगाई-पुताई का काम अंतिम चरण में है। अर्थ संग्रहण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मंदिर समिति के सचिव आशीष टैगोर व सह सचिव रविंद्र प्रजापति व रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि वार्षिकोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ एक फरवरी से शुरू होगा। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर थाना चौक व मेन रोड होते हुए काली मंदिर मोड़ तक जायेगी। इसके बाद इसी मुख्य सड़क और मानस पथ से होते हुए औरंगा नदी के तट पर पहुंचेगी। यहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में जल भरा जायेगा। इसके बाद कलश यात्रा पुन: मंदिर परिसर पहुंचेगी। यहां आरती के बाद कलशधारियों के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा।

दो फरवरी को कलश स्थापना कर दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन होगा। 3 फरवरी को हवन व पूर्णाहुति के बाद दोपहर 12 बजे से भंडारा का आयोजन होगा। भंडारे में 15 हजार श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद तैयार किया जायेगा।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

तीन फरवरी की रात्रि में नौ बजे से सरोज लक्खा (धनबाद) एवं उसकी मंडली के जया मैडी, वीणा कौर, विजेता व जतीन सरदार के द्वारा माता के चरणों में भजन पुष्प अर्पित किया जायेगा. नगर वासियों से इस अनुष्ठान मे व्यापक सहयोग मिल रहा है. उन्होने इन सभी कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील नगर वासियों से की है.

3 फरवरी की रात 9 बजे से सरोज लक्खा (धनबाद) व उनकी मंडली के जया मैडी, वीना कौर, विजेता व जतिन सरदार द्वारा माता के चरणों में भजन पुष्प अर्पित किये जायेंगे। इस अनुष्ठान मे नगर वासियों से व्यापक सहयोग मिल रहा है। उन्होने नगर वासियों से इन सभी कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है।

vaishnav durga mandir latehar