Breaking :
||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात||पलामू के TSPC एरिया कमांडर की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 को आयेंगे रांची||कटे-फटे कपड़े पहनना दरिद्रता की पहचान, सनातन की नहीं : देवकीनंदन ठाकुर||दिल्ली पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिये करोड़ों की ठगी करने के आरोपी को पलामू से पकड़ा||पलामू: शादी की सालगिरह पर पति का इंतजार कर रही महिला की तड़प-तड़प कर मौत
Wednesday, November 29, 2023
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष ने दान पत्र के नक्शे के आधार पर बालूमाथ उच्च विद्यालय की भूमि की मापी करने का दिया निर्देश

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल की जमीन पर कब्जा किये जाने के मामले में बालूमाथ अंचलाधिकारी आफताब आलम को पत्र भेजा है।

उन्होंने पत्र में कहा है कि स्कूल की जमीन पर बिचौलियों की नजर से अतिक्रमण की आशंका बढ़ गयी है। इस मामले में स्कूल के प्राचार्य से कई बार बात की गयी और अंचल अधिकारी बालूमाथ को मापी के लिए पत्र भी लिखा गया, लेकिन अब तक जमीन की मापी नहीं हुई जो कई शंकाएं पैदा कर रहा है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

वहीं उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि 1964 में विद्यालय को राज्यपाल के नाम पर डीड कराकर 9 एकड़ 10 डिसमिल भूमि प्राप्त हुई थी, लेकिन विद्यालय की भूमि पर बड़े भूखंड का अतिक्रमण होने के कारण चारदीवारी नहीं किया गया था। लेकिन माफियाओं द्वारा खाली पड़ी जमीन को कब्जा करने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं।

जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि अंचलाधिकारी ने अनाधिकृत कार्य को तत्काल बंद करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अगर स्कूल भवन का अतिक्रमण नहीं रोका गया तो इसकी शिकायत सरकार के मुख्य सचिव के साथ जिले के उपायुक्त से की जायेगी। यह गंभीर और जनहित का मामला है। मैं इस मामले में चुप नहीं बैठूंगी।