Breaking :
||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन
Friday, March 29, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार HDFC बैंक में लोन मेला, एक करोड़ 30 लाख का उपलब्ध कराया गया लोन

लातेहार. शहर के बाइपास चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में मंगलवार को ग्रामीण महोत्सव सह लोन मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आईटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा व प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव ने दीप प्रजज्वलित कर किया.

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

कार्यक्रम को संबो​धित करते हुए श्री ततमा ने कहा कि बैंक के द्वारा आयोजित यह लोन मेला काफी सराहनीय है. उन्होने कहा कि जिले के विकास में बैंकों की भी अहम भूमिका है. बैंकों को अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए. बैंकों द्वारा प्रदत्त ऋण से लोग स्वरोजगार कर क्षेत्र को समृद्ध कर सकते हैं.

उन्होने इस लोन मेला में ऋण ले रहे लोगों से समय पर ऋण वापस करने की अपील की. कहा कि आपके द्वारा चुकाये ऋण से दूसरे लोग भी लाभा​न्वित हो सकते हैं. उन्होने कहा कि ऋण का सदुपयोग होना चाहिए.

बीडीओ ने कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्र के लोगों को कई प्रकार के अवसर मिलते हैं.

कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक गौतम कात्यायन एवं आपरेशन मैनेजर आशीष झा ने एचडीएफसी बैंक के द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की बैंकिंग व लोन सेवाओं की जानकारी दी. उन्होने कहा कि जिले के विकास में एचडीएफसी बैंक जिला प्रशासन से कदम से कदम मिला का चलने को तैयार है.

कार्यक्रम में एक करोड़ 30 लाख रूपये का सीसी ऋण उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया गया. मौके पर विकास गुप्ता, राजहंश सिंह, गजेंद्र शौंडिक व प्रवीण अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

लातेहार HDFC बैंक लोन मेला