Breaking :
||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट||लातेहार: चुनाव प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे SBI सहायक पर FIR दर्ज||ED ने जमीन घोटाला मामले में आरोपियों के पास से बरामद किये 1 करोड़ 25 लाख रुपये||झारखंड में हीट वेब को लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, पारा 43 डिग्री के पार||सतबरवा सड़क हादसे में मारे गये दोनों युवकों की हुई पहचान, यात्री बस की चपेट में आने से हुई थी मौत||झारखंड: रामनवमी जुलूस रोके जाने से लोगों में आक्रोश, आगजनी, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़, लाठीचार्ज||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, महिला समेत चार घायल, दो की हालत नाजुक||बड़ी खबर: 25 लाख के इनामी समेत 29 नक्सली ढेर, तीन जवान घायल||पलामू: महुआ चुनकर घर जा रही नाबालिग से भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस||झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य नज़रुल इस्लाम ने मोदी को जमीन में 400 फीट नीचे गाड़ने की दी धमकी, भाजपा प्रवक्ता ने कहा- इंडी गठबंधन के नेता पीएम मोदी के खिलाफ बड़ी घटना की रच रहे साजिश
Saturday, April 20, 2024
पलामू प्रमंडल

प्रसव के बाद महिला की मौत का मामला, परिजनों के हंगामें के बाद 3 डॉक्टर समेत कई स्वास्थ्य कर्मियों पर मामला दर्ज

पलामू : मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के मेडिकल स्टाफ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 27 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज में प्रसव के बाद महिला की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा किया। जिसके बाद मेदिनीनगर टाउन थाने में गायनी वार्ड के तीन डॉक्टरों, नर्सों समेत कई स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ शिकायत की गई थी।

सभी के खिलाफ मेदिनीनगर टाउन थाने में आईपीसी की धारा 4/5 304ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सभी पर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप है।

मृतक अंजलि देवी के पति विनोद चौरसिया की अर्जी के आधार पर सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

डॉ विजेता, डॉ प्रीति, डॉ आकाश, जीएनएम सत्यवादा, एनएम सीमा कुमारी, ओटी सहायक रानी, ​​दाई ज्योति कुमारी और जीएनएम कुसुम सांगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 26 अप्रैल को अंजलि देवी को प्रसव के लिए मेदिनराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

क्या है पूरा मामला

मालूम हो कि लातेहार जिले के मनिका के विनोद चौरसिया की पत्नी अंजलि देवी को 26 अप्रैल की देर रात प्रसव के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने मंगलवार सुबह छोटा ऑपरेशन के जरिए उसका प्रसव कराया। अंजलि देवी ने एक बच्चे को जन्म दिया।

बताया जाता है कि डिलीवरी के बाद तेजी से ब्लीडिंग होने लगी। डॉक्टरों ने महिला के परिजनों से खून की व्यवस्था करने को कहा था। दो यूनिट रक्त भी दिया गया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण महिला की हालत बिगड़ने लगी। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रांची रेफर कर दिया। रांची जाते समय रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।

मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन धरने पर बैठ गए। स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मामले में अलग से जांच टीम का गठन किया है। जबकि शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड ने किया।