Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

लातेहार: ओझा गुणी के शक में हुई थी वृद्ध की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

लातेहार : जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के मुंडू गांव के बरवाताड़ टोला में कुएं में मिली रामप्रसाद कोरबा की लाश की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक व गिरफ्तार सभी आरोपी बरवाताड़ टोला के रहने वाले हैं।

एसडीपीओ दिलु लोहरा ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि 11 अप्रैल को रामप्रसाद कोरबा (62) का शव गांव से कुछ दूर स्थित कुएं से बरामद किया गया था। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान थे। मामले की जांच के लिए एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर एसआईटी गठित की गयी थी।

एसआईटी जांच में खुलासा हुआ कि मृतक रामप्रसाद कोरबा ओझा गुणी का काम करता था। वहीं कुछ दिन पूर्व उसी गांव निवासी मधेश्वर लोहरा के परिवार से जमीन विवाद को लेकर उनका झगड़ा हो गया था। इसी बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मधेश्वर लोहरा व उसके बेटों विनोद लोहरा, लालमोहन लोहरा व एक अन्य रिश्तेदार दीपक लोहरा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पूछताछ में मधेश्वर लोहरा व अन्य ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले मधेश्वर लोहरा के सात वर्षीय पोते की कुएं में गिरकर मौत हो गयी थी। बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त था। मृतक के परिजनों को अंदेशा था कि रामप्रसाद लोहरा ने भूत-प्रेत की पूजा कर बच्चे की हत्या की है। इसके अलावा दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर भी विवाद चल रहा था। इसी गुस्से में मधेश्वर के परिवार के लोगों ने मिलकर रामप्रसाद कोरबा की हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया।

छापामारी अभियान में एसडीपीओ दिलु लोहरा के अलावे सर्किल इंस्पेक्टर अनिल उरांव, छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, काशी महली, राजेश कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल थे।

Latehar Barwadih Murder News