Breaking :
||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन
Friday, March 29, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

CRPF की पहल पर नक्सल प्रभावित गांव के बच्चों को 15 दिनों तक मिलेगा निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण

गोपी कुमार सिंह/रुपेश कुमार अग्रवाल

लातेहार : जिले भर से नक्सलियों को खदेड़ने में सुरक्षाबलों ने जो जज्बा दिखाया है वह किसी से छिपा नहीं है. नक्सलियों की टोह में सुरक्षाबलों के जवान कड़ाके की ठंड और तपती धूप में भी जंगलों में नजर आते हैं। सुरक्षाबलों के अदम्य जज्बे ने हौसले के साथ बुलबुल जंगल, बुढा पहाड़ और पेशर जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों से नक्सलियों का सफाया कर दिया है। कुल मिलाकर कहें तो पहले नक्सलियों के अंदर जो हौसला था और जिस तरह से वे दिन के उजाले में भी वे आगजनी और बम विस्फोट करते थे, लेकिन सुरक्षा बलों की कार्रवाई ने उनके हौसले पस्त कर दिया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

अब सुरक्षाबल के जवान उन क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने और उनके बेहतर भविष्य के निर्माण में लगे हुए हैं। नक्सलियों की कार गुजारी से नक्सल प्रभावित गांव के बच्चों में शिक्षा की कमी साफ दिखाई दे रही है। लेकिन जब उन इलाकों को नक्सलियों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है तो सीआरपीएफ के जवानों द्वारा ऐसे इलाकों के बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आगामी 15 दिनों तक लातेहार जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ओरेया में सीआरपीएफ 214 बटालियन द्वारा निकटवर्ती विद्यालयों के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर की बुनियादी शिक्षा निःशुल्क दी जायेगी। इसकी शुरुआत आज यानी 13 मार्च से हो गयी है। इससे बच्चों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। बच्चों का मानना है कि आज के दौर में कंप्यूटर का ज्ञान बहुत जरूरी है। और सीआरपीएफ उन्हें ट्रेनिंग के जरिये इसकी जानकारी दे रही है।

इस पूरे कार्यक्रम की अगुवाई सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी कर रहे हैं। इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। सीआरपीएफ की इस पहल को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है। उन्हें यह भी उम्मीद है कि सीआरपीएफ द्वारा किये जा रहे इस तरह के प्रयास से न केवल बच्चे शिक्षित होंगे, बल्कि बच्चे गांव से बाहर जाकर बड़े शहरों में नौकरी कर सकेंगे। जिससे गांव का नाम भी रोशन होगा।

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं सुनीता कुमारी एवं अनूप यादव ने बताया कि इस प्रशिक्षण से आने वाले समय में काफी लाभ मिलेगा। यह प्रशिक्षण भविष्य में हमारे लिए वरदान साबित होगा। बच्चे सीआरपीएफ की इस पहल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

इधर इस संबंध में सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों से अपील करते हुए कहा कि आसपास के विद्यालयों के छात्र अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस प्रशिक्षण का लाभ उठाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षक तब तक सफल नहीं होता जब तक शिक्षार्थियों में सीखने की ललक न हो। उन्होंने आगे कहा कि यह सिविक एक्शन के तहत भारत सरकार की एक योजना है जिसके तहत यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

लातेहार CRPF सिविक एक्शन