Breaking :
||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा||लातेहार: शहीद जवानों के शरीर में बम प्लांट करने वाला डॉक्टर माओवादी विंग कमांडर समेत दो गिरफ्तार||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म

पलामू: प्रसव के बाद बहू ने ससुराल जाने से किया इंकार तो सास बच्चा लेकर हुई फरार

पलामू : पाटन थाना क्षेत्र के कुड़वा में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। परमेंद्र राम की पत्नी पूनम कुमारी को गुरुवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसने नॉर्मल डिलीवरी से लड़के को जन्म दिया। परमेंद्र केरल में मजदूरी का काम करता है। इस वजह से पूनम पिछले पांच माह से चैनपुर के पिंडरा स्थित मायके में रह रही थी।

बेटे के जन्म के बाद माता-पिता ने इसकी जानकारी ससुराल को दी। सास सुगनी देवी अस्पताल पहुंचीं। शुक्रवार को जब पूनम को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। वह बच्चे को लेकर मायके जाने की तैयारी कर रही थी, तभी सास ने भतीजी से बच्चे को जबरन छीन लिया और फरार हो गयी।

दुधमुंहे बच्चे को मां से अलग करने के बारे में जिसने भी सुना वह हैरान रह गया। पूनम का कहना है कि सास ससुराल जाने के लिए दबाव बना रही थी। जबकि बच्चे की रख-रखाव को लेकर मैं मायके रहना चाहती थी। घटना के बाद पूनम शहर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत दर्ज होते ही पुलिस हरक्कत में आई और उसके सास को थाने बुलाया तो वह डर कर थाने आ गयी। सास ने पुलिस के भय से नवजात बच्चे को बहू के हवाले किया और वहां से चली गयी। बता दें कि पूनम की शादी एक साल पहले हुई थी और यह उनका पहला बच्चा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *